Bihar (बिहार) की राजधानी पटना में एक पत्नी किसी से मोबाइल से बात कर रही थी। घर में बैठे पति ने मना किया तो पत्नी नहीं मानी। इसके बाद पति ने गुस्से में सब्जी काटने वाले चाकू से उसके गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने खुद भी जान देने की कोशिश की। मामला आलमगंज थाना क्षेत्र में गाय घाट के पास लोहा गोदाम का है। बताया जा रहा है कि यहां किराये के मकान में नीरज कुमार अपनी पत्नी रेणु देवी और आठ साल के बच्चे के साथ रहता था। उसने दस वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। नीरज घर में ही रहता था और रेणु किसी प्राइवेट फर्म में काम करती थी। वह अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करती थी, जो कि पति को नागवार गुजरता था। इस बात को लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा होता था।
मौके पर ही हो गई पत्नी की मौत
आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि जख्मी युवक के बयान के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा। उसके आठ साल के बेटा ने बताया कि उसकी मां किसी से काफी देर से मोबाइल पर बात कर रही थी। पिता के मना करने के बाद भी वह बात करती रही। इसी बात से गुस्साए नीरज ने सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर रेणु के गले में घोंप दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद नीरज ने अपने गले पर भी चाकू से वार किया।
पति के बयान के बाद स्पष्ट होगा मामला
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और नीरज को उठाकर इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा। महिला के शव को पास्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने महिला का मोबाइल जब्त किया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि बयान के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा।