Bihar (बिहार) में सारण जिले के तरैया प्रखंड स्थित सारण पब्लिक स्कूल की वैन में पढ़ाई के बाद 10 बच्चे अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में वेन के इंजन में अचानक आग लग गई और पूरी वैन उसकी चपेट में आ गई। ड्राइवर ने पूरी होशियारी के साथ अपनी जान पर खेलकर सभी बच्चों की जान बचाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार, रास्ते में वैन खराब होने पर उसे रोककर ड्राइवर देखने लगा। इंजन को खोला। देखा कि तेल का पाइप लीक है। इंजन गर्म था। डीजल गिर रहा था। इसी बीच तेजी से आग लग गई। आग लगते ही चालक ने सबसे पहले एक-एक कर सभी बच्चे को गाड़ी से निकाल लिया। तब तक पूरी गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। बच्चों को गाड़ी से बाहर निकालने के बाद ड्राइवर ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी।
25 मिनट में आग पर पाया नियंत्रण
कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाई। करीब 25 मिनट में गाड़ी जलकर राख हो गई। स्कूली वैन के अंदर कुछ बच्चों के बैग अंदर में रह जाने के कारण जलकर राख हो गए। ड्राइवर ने जिस होशियारी के साथ सभी बच्चों की जान बचाई,उसकी सराहना सभी लोग कर रहे हैं।