Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 9:21 AM

बीजापुर : मुठभेड़ में 09 नक्सली ढेर, इंसास सहित एलएमजी, एके 47 बरामद

बीजापुर : मुठभेड़ में 09 नक्सली ढेर, इंसास सहित एलएमजी, एके 47 बरामद

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Bijapur news :जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लेंड्रा के जंगल में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में 09 नक्सली मारे गये हैं। मुठभेड़ में शामिल संयुक्त बल के जवानों ने मुठभेड़ में काफी संख्या में नक्सलियों के घायल होने का भी दावा किया है। नक्सलियों के शव के साथ इंसास, एलएमजी, एके 47 जैसे आॅटोमैटिक हथियार बरामद किये गये। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त बल नक्सल उन्मूलन अभियान पर रवाना हुई थी और मंगलवार सुबह सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग आॅपरेशन के दौरान कोरचोली-लेंड्रा के जंगलों में पहुंचे। इसी दौरान गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए।

मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान नौ नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं। साथ ही, इंसास, एलएमजी, एके 47 जैसे आटोमेटिक हथियार एवं बड़ी मात्रा में गोला बारूद सहित नक्सल सामग्री मौके से बरामद हुई है। मारे गये नक्सलियों की फिलहाल पहचान नहीं हुई है।

मध्य प्रदेश में पुलिस मुठभेड़, दो इनामी नक्सली मारे गये

इधर, मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गये हैं, जबकि अन्य कुछ नक्सली घायल हुए हैं। वहीं, कुछ भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किये हैं। मुठभेड़ बालाघाट के लांजी थाने में आनेवाले पितकोना केरेझरी के जंगल में हॉकफोर्स और मलाजखंड दलम के नक्सलियों के बीच हुई।

पुलिस नो बताया है कि 29 लाख की इनामी महिला नक्सली डीवीसीएम सजन्ति उर्फ क्रांति मारी गई है, जोकि डिस्ट्रिक्ट कमांडेट थी। इसके साथ ही एक 14 लाख का इनामी नक्सली रघु उर्फ शेरसिंह भी मारा गया है। रघु पर तीन राज्यों की पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने मौके से एके-47 और 12 बोर की बंदूक बरामद की है।

एसपी समीर सौरभ ने बताया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर केराझरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सली मारे गये । ये दोनों नक्सली मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदात में शामिल रहे हैं। सर्च आपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है। नक्सलियों के पास से रोजमर्रा का जरूरत का सामान बरामद किया है, साथ ही हथियार मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि मुठभेड़ के बाद पुलिस के जारी सर्च आॅपरेशन के दौरान मंगलवार सुबह इन दो नक्सलियों के शव मिले हैं। कुछ नक्सली घायल भी हैं। अभी सर्चिंग चल रही है। पुलिस को इस बात का इनपुट मिला है कि कम से कम पांच नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गये हैं। एसपी सहित सभी अधिकारी अभी भी घटनास्थल पर हैं।

Share this:

Latest Updates