Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भाजपा का कांग्रेस पर निशाना, कहा- समय पर आयकर क्यों नहीं भरा?

भाजपा का कांग्रेस पर निशाना, कहा- समय पर आयकर क्यों नहीं भरा?

Share this:

BJP targets Congress, says- Why not pay income tax on time?, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए कहा कि समय पर आयकर क्यों नहीं भरा? शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अपने बैंक अकाउंट फ्रीज करने की तुलना देश में लोकतंत्र की हत्या से जोड़ रही है। जबकि, कांग्रेस ने टैक्स कानून का उल्लंघन किया। कांग्रेस आज हर मंच से यही रोना-धोना कर रही है कि उनके पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं हैं, उनके साथ अन्याय हो रहा है। जबकि, इन सबके लिए वही जिम्मेदार है। सवाल है कि कांग्रेस ने समय पर आयकर क्यों नहीं भरा?

संबित पात्रा ने कहा कि आयकर विभाग के 13 ए के टैक्स एक्ट के तहत सभी राजनीतिक दलों को टैक्स में छूट मिलती है। यह संविधान का प्रावधान है। इसमें किसी भी दल के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता। कांग्रेस के खाते इसलिए बंद किये गये, क्योंकि उसने आयकर भरने की बढ़ायी गयी तारीखों पर भी टैक्स नहीं भरा। भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला 2017-18 में टैक्स रिटर्न भरने का है, जिसकी एक्टेंडेड डेडलाइन 31 दिसम्बर 2018 थी। लेकिन, कांग्रेस ने आयकर रिर्टन नहीं भरा। कांग्रेस टैक्स फरवरी 2019 में भरती है, तो पहला कानून यहां टूटा। दूसरा, कोई भी पॉलिटिकल पार्टी 20 हजार से अधिक कैश में नहीं ले सकती। लेकिन, कांग्रेस पार्टी ने इस प्रावधान का भी उल्लंघन किया है और 14 लाख से अधिक बेनामी डोनेशन लिया। आयकर विभाग के इन प्रावधानों को नहीं मानेंगे, तो विभाग तो कार्रवाई करेगा ही।

संबित पात्रा ने कहा कि जुलाई 2021 में टैक्स एसेस्मेंट के आधार पर 105 करोड़ रुपये पार्टी को देने थे, कांग्रेस पार्टी ने 2.5 करोड़ रुपये जमा कराये। उस समय रोना-धोना नहीं किया। इसका मतलब था कि उसने सब कुछ मान लिया। आज वह रकम बढ़ते-बढ़ते 130 करोड़ रुपये के ऊपर चली गयी है। अगर राहत चाहते हैं, तो क्यों नहीं कोर्ट जाते हैं?

Share this: