Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 5:46 AM

Bollywood : जानिए बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियों को, तीनों थीं हमशक्ल, तीनों ही जिंदगी भर तरसती रहीं प्यार को…

Bollywood : जानिए बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियों को, तीनों थीं हमशक्ल, तीनों ही जिंदगी भर तरसती रहीं प्यार को…

Share this:

Mumbai News : क्या आपको पता है बॉलीवुड की उन तीन सिने तारिकाओं के बारे में, जो लगभग हमशक्ल थीं और तीनों ही ताउम्र प्यार को तरसतीं रहीं। आपको संकेत दे दें, तीनों ही 70-80 के दशक की मशहूर हिरोइनें रहीं हैं। उनकी फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते थें। अभी भी नहीं समझ पा रहें। हम बताते हैं ये तीनों हिरोइनें हैं परवीन बॉबी, जीनत अमान और दीपशिखा नागपाल। इनमें परवीन और जीनत की शक्ल कुछ खास ही मिलती-जुलती थीं, जिन्हें देखकर दर्शन हमेशा धोखा खा जाया करते थें। तीनों ही अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। इनमें से परवीन ने महज 50 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आइए इनके बारे में और भी जानें ….

जीनत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर तो यादें हो गईं ताजा

दरअसल, परवीन और जीनत का चेहरा कुछ हदतक मिलता था कि उन्हें सिस्टर्स तक कहा जाता था। कुछ वक्त पहले ही जीनत ने परवीन बाबी की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया था कि कैसे फैंस उनके और परवीन के बीच फर्क नहीं कर पाते थे और उन्हें परवीन या परवीन को जीनत समझ लेते थे। वहीं, जीनत के अलावा एक्ट्रेस दीपशिखा को भी हमेशा से परवीन बाबी के हमशक्ल के रूप में देखा गया। हालांकि दीपशिखा जीनत और परवीन के बहुत बाद फिल्मों में कदम रखे, क्योंकि वह दोनों से उम्र में काफी छोटी हैं। लेकिन जब दर्शकों ने उन्हें पर्दे पर देखा तो सबको सहसा परवीन बॉबी की याद आ गई।

IMG 20230518 WA0003

प्यार ने दस्तक जरूर दी, परंतु…

आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि परवीन, जीनत और दीपशिखा तीनों की ही जिंदगी में प्यार ने दस्तक तो दी, लेकिन जिंदगीभर ये तीनों प्यार को तरसती रहीं। परवीन की शादी नहीं हुई, लेकिन कई स्टार्स के साथ उनके अफेयर रहे और आखिरी वक्त तक वह अकेली ही रहीं। वहीं, जीनत अमानत की जिंदगी में पहले तो संजय खान और फिर मजहर खान आएं, लेकिन उनके निधन के बाद जीनत अकेली पड़ गई थीं। जहां तक दीपशिखा की बात हैं, उनकी दो शादियां हुईं और दोनों से उन्हें वो प्यार नहीं मिल पाया जिनकी उन्हें तलाश थी।

IMG 20230518 WA0002

Share this:

Latest Updates