Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सीने में तेज दर्द और बैचेनी के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती

सीने में तेज दर्द और बैचेनी के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती

Share this:

Bollywood star Mithun Chakraborty admitted to hospital after severe chest pain and restlessness, Kolkata news, West Bengal news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है की उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई थी। उन्हें सीने में तेज दर्द और बैचेनी हो रही थी। इसके बाद उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। मिथुन चक्रवर्ती के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से फैंस उनके स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। अभी बंगाली बाबू के परिवार की ओर से उनके स्वास्थ्य पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने एक निजी मीडिया को मिथुन चक्रवर्ती का स्वास्थ्य अपडेट दिया है। मिमोह ने बताया कि पापा 100 फीसदी ठीक हैं। उनका यह रूटीन चेकअप है।

डॉक्टरों की देख-रेख में चल रहा इलाज

बताते चलें कि मिथुन चक्रवर्ती 73 वर्ष के हैं। शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे अभिनेता के सीने में तेज दर्द हुआ। उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल मिथुन की तबीयत कैसी है, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा उद्योग में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

वर्ष 1976 में किया था बॉलीवुड में पदार्पण 

मिथुन चक्रवर्ती ने वर्ष 1976 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। बॉलीवुड में बेहतरीन करियर के चलते मिथुन चक्रवर्ती को नेशनल अवॉर्ड सहित कई सम्मान मिल चुके हैं। हिंदी सिनेमा में मिथुन चक्रवर्ती डिस्को डांसर, जंग, प्रेम प्रतिज्ञा, प्यार झुकता नहीं और मर्द जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी आखिरी रिलीज हुई बंगाली फिल्म ‘काबुलीवाला’ थी, जो दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन सुमन घोष ने किया है।

Share this: