Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 12:25 PM

बीएसएफ पूर्वी कमान के एडीजी रवि गांधी ने किया मिजोरम और कछार सीमांत का दौरा

बीएसएफ पूर्वी कमान के एडीजी रवि गांधी ने किया मिजोरम और कछार सीमांत का दौरा

Share this:

Kolkata news : बीएसएफ (पूर्वी कमान) कोलकाता के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी ने अपने तीन दिवसीय (25 जुलाई से 27 जुलाई) मिजोरम और कछार सीमांत दौरे में मणिपुर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और नागालैंड का भी दौरा किया। इस दौरान, एडीजी (पूर्वी कमान) ने मणिपुर के इम्फाल ईस्ट और काकचिंग जिलों में तैनात बीएसएफ कंपनियों और नागालैंड के सतखा में तैनात कंपनियों का दौरा कर बीएसएफ जवानों की संचालनात्मक तैयारी का जायजा लिया। एडीजी (पूर्वी कमान) ने मणिपुर और नागालैंड में कानून और व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए बीएसएफ जवानों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

एडीजी (पूर्वी कमान) कोलकाता ने मणिपुर पुलिस के पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह से मुलाकात की और मणिपुर के स्थानीय लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए सुरक्षा को और मजबूत करने के मुद्दों पर चर्चा की। रवि गांधी ने मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, सीआरपीएफ के आईजी, असम राइफल्स के आईजी और मणिपुर के अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात की और विभिन्न सुरक्षा सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा की।

एडीजी (पूर्वी कमान) ने नागालैंड के सतखा में 111 बटालियन बीएसएफ के तहत तैनात कम्पनियों, सीआई पोस्ट चेथेबा, सीआई पोस्ट चोजुबा और 111 बटालियन बीएसएफ सतखा और 37 बटालियन चेडिमा के मुख्यालय का भी दौरा किया। एडीजी (पूर्वी कमान) ने बीएसएफ कमांडरों और जवानों से बातचीत की और अन्य हितधारकों के साथ मिल कर काम करने के उनके मनोबल को बढ़ाया। एडीजी (पूर्वी कमान) ने अपने दौरे का समापन मणिपुर और नागालैंड में कानून और व्यवस्था कर्तव्यों में तैनात बीएसएफ जवानों के उत्साह और जोश पर सकारात्मक प्रभाव के साथ किया।

Share this:

Latest Updates