Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

आबू रोड में कार-ट्रोले से टकरायी, एक परिवार के 06 लोगों की मौत

आबू रोड में कार-ट्रोले से टकरायी, एक परिवार के 06 लोगों की मौत

Share this:

Sirohi/ MP News: आबू रोड के किवरली के पास गुरुवार सुबह तड़के एक तेज रफ्तार कार और ट्रॉले की टक्कर में कारसवार एक ही परिवार के 06 लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा परिवार अहमदाबाद से लौट रहा था।

माउंटआबू के सीओ गोमाराम ने बताया कि गुरुवार को सुबह तीन बजे किवरली के पास दुर्घटना हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रोले के नीचे घुस गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय हुई जोरदार आवाज सुन कर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस वैन सबसे पहले मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचकने से शव फंस गये। पुलिस ने तुरंत क्रेन मंगवा कर ट्रोले में फंसी कार को बाहर निकाला गया। इसके बाद कार के दरवाजे तोड़ कर फंसे लोगों को निकाला गया।

उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी थी, जबकि अन्य दो लोगों की मौत आबूरोड के अस्पताल में हुई। शवों को मोर्चरी में रखा गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

Share this:

Latest Updates