Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 8:54 PM

सीबीआई ने घूसखोरी के दो मामलों में तीन को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने घूसखोरी के दो मामलों में तीन को किया गिरफ्तार

Share this:

New Delhi news : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूसखोरी आरोप में दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक मामले में नानपारा, बहराइच(उत्तर प्रदेश) के लेखा कार्यालय के डाक सहायक को गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में उत्तर रेलवे, लखनऊ स्थित आलमबाग स्टोर डिपो के मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक (सीडीएमएस) एवं आरपीएफ के एएसआई को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने तीनों आरोपितों को घूस की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद तीनों आरोपितों आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली। सीबीआई ने इसकी जानकारी आज शुक्रवार (14 जून) दी। सीबीआई इस मामले की गम्भीरता से जांच में भी जुटी हुई है।

ये भी पढ़े:सिक्किम में भारी बारिश और भूस्खलन, लाचुंग में 1,200 से अधिक पर्यटक फंसे

12 जून को मामला दर्ज किया था

पहले मामले में सीबीआई ने आरोपित डाक सहायक खिलाफ 12 जून को मामला दर्ज किया था। इस पर आरोप है कि आरोपित ने विभाग के अज्ञात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सम्बन्ध होने के प्रभाव का उपयोग करके शिकायतकर्ता के विरुद्ध विभागीय मामले को निपटाने हेतु उससे 02 लाख रिश्वत की मांग की थी। 20 हजार रुपये अग्रिम राशि के तौर पर लेना स्वीकार कर लिया था। सीबीआई ने शिकायतकर्ता यह राशि रिश्वत के तौर पर लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे मामले में सीबीआई ने आरोपित आरपीएफ के एएसआई और मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक के खिलाफ 13 जून को मामला दर्ज किया था। आरोप है कि आरोपितों ने शिकायतकर्ता के चचेरे भाई से रेलवे डिपो से उनके द्वारा खरीदे गए रेलवे के कबाड़ को काटने और उठाने की अनुमति देने हेतु क्रमश: 12,800 और 8,200 रुपये की रिश्चत मांग की थी। सीबीआई ने दोनों आरोपितों शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर क्रमश: 09 हजार व 08 हजार 200 रुपये लेते गिरफ्तार किया।

Share this:

Latest Updates