Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य के आवास और आफिस में सीबीआइ का छापा

उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य के आवास और आफिस में सीबीआइ का छापा

Share this:

West Bengal news : पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने बुधवार को स्कूल सेवा आयोग (ssc) के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य के घर व दफ्तर में छापामारी की। सुबीरेश के कोलकाता के बांसद्रोणी क्षेत्र में स्थित फ्लैट व सिलीगुड़ी स्थित कार्यालय में छापामारी की गई।

381 लोगों की फर्जी नियुक्ति की गई थी

बता दें कि सुबीरेश 2014 से 2018 तक एसएससी के अध्यक्ष रहे थे। मामले की न्यायिक जांच के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजीत बाग की अगुआई में गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट में सुबीरेश का नाम था। बाग कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया था कि 381 लोगों की फर्जी तरीके से नियुक्तियां की गई थीं, जिनमें से 222 ने परीक्षाएं तक नहीं दी थीं। छापामारी के बाद सुबीरेश के फ्लैट को सील कर दिया गया है। सिलीगुड़ी स्थित उनके कार्यालय से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सीबीआइ अपने साथ ले गई है। 

अशोक साह और शांति प्रसाद की हो चुकी है गिरफ्तारी

शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में एसएससी के एक और पूर्व अध्यक्ष अशोक साहा व पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा को सीबीआइ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष गौतम पाल ने बुधवार को कहा कि आगे से नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। चोरी-छिपे कोई काम नहीं होगा।

जांच के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी

मालूम हो कि  राज्य सरकार ने शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच के बीच मंगलवार को प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की कमेटी भंग कर 11 सदस्यीय नई एडहोक कमेटी का गठन किया था। कल्याणी विश्वविद्यालय के प्रो-वीसी गौतम पाल को बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह पदभार माणिक भट्टाचार्य संभाल रहे थे, जिन्हें कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर पद से हटाया जा चुका है।

Share this: