होम

वीडियो

वेब स्टोरी

डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में पूर्व प्रिंसिपल से सीबीआई की पूछताछ जारी, अब तक…

IMG 20240819 WA0002

Share this:

Kolkata news :  पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल और कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में पूर्व प्रिंसिपल से सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ सोमवार को चौथे दिन भी जारी है। पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की ‘कॉल डिटेल’ और ‘चैट’ की जानकारियां जुटा रहे हैं। 

कॉल डिटेल की जानकारी 

जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि  सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश हुए घोष को अस्पताल में घटना से पहले और उसके बाद किए फोन कॉल की जानकारियां देने को कहा गया है। अधिकारी घोष की ‘कॉल डिटेल’ और डेटा उपयोग की जानकारियां प्राप्त करने के लिए मोबाइल फोन सेवा प्रदाता से संपर्क करने पर विचार कर रहे हैं। सीबीआई ने शनिवार देर रात तक करीब 13 घंटे तक घोष से पूछताछ की थी। 

मौत की खबर मिलने के बाद की भूमिका 

सीबीआई अधिकारी के अनुसार,  ‘‘हमारे पास उनसे पूछने के लिए सवालों की एक फेहरिस्त है।’’ घोष को चिकित्सक की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी भूमिका स्पष्ट करने के लिए कहा गया है कि उन्होंने किससे संपर्क किया और (पीड़िता के) माता-पिता को करीब तीन घंटे तक का इंतजार क्यों कराया।पूर्व प्राचार्य से यह भी पूछा गया कि घटना के बाद अस्पताल की आपातकालीन इमारत के संगोष्ठी कक्ष के पास कमरों की मरम्मत का आदेश किसने दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या अपराध के पीछे कोई साजिश थी या पहले से इसकी योजना बनाई गई थी। प्राचार्य क्या कर रहे थे और क्या वह किसी भी तरीके से घटना में शामिल हैं। सीबीआई ने अपनी जांच के संबंध में कोलकाता पुलिस के कई अधिकारियों समेत 20 से अधिक लोगों से अभी तक पूछताछ की है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates