Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

केंद्रीयकर्मियों की चांदी : महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा

केंद्रीयकर्मियों की चांदी : महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा

Share this:

53% हुआ भत्ता, 49 लाख केंद्रीयकर्मियों को फायदा

New Delhi news: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में  तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में डीए बढ़ोतरी पर फैसला हुआ। दिवाली से पहले हुई इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 फीसदी हो गया है। इसका फायदा करीब 49.18 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनर्स को होगा।

महंगाई भत्ता हर छह महीने में बढ़ता है। बढ़ा हुआ डीए पहली जुलाई से लागू होगा। यानी, कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर मिलेगा। इस बढ़ोतरी से 10 हजार बेसिक सैलरी पर 330 रुपए का फायदा होगा। आसान भाषा में समझें तो बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है, उसमें महंगाई भत्ते की दर का गुणा किया जाता है। जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता यानी डियरनेस अलाउंस (डीए) कहा जाता है। अब इसे एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए और ग्रेड पे 1000 रुपए है। दोनों को जोड़ने पर टोटल 11 हजार रुपए हुआ। ऐसे में बढ़ने के बाद 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते के लिहाज से देखें, तो यह 5,830 रुपए हुआ। सबको जोड़कर आपकी टोटल सैलरी 16,830 रुपए हुई। वहीं 50 फीसदी डीए के लिहाज से आपको 16,500 रुपए सैलरी मिल रही है। यानी तीन प्रतिशत डीए बढ़ने के बाद हर महीने 330 रुपए का फायदा होगा।

महंगाई भत्ता ऐसा पैसा है, जो महंगाई बढ़ने के बावजूद सरकारी कर्मचारियों के जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए दिया जाता है। यह पैसा सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलता है। इसका कैलकुलेशन देश की मौजूदा महंगाई के अनुसार हर 6 महीने पर किया जाता है। इसकी गणना संबंधित वेतनमान के आधार पर कर्मचारियों के मूल वेतन के अनुसार की जाती है। महंगाई भत्ता शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों का अलग-अलग हो सकता है।

Share this: