Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 4:21 AM

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केन्द्र सरकार सतर्क, राज्यों के साथ की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केन्द्र सरकार सतर्क, राज्यों के साथ की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

Share this:

Central government alert about increasing cases of Corona, high level review meeting with states, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : कोरोना और इसके नये वेरिएंट जेएन- 1 के बढ़ते खतरे को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा सम्बन्धी सेवाओं की तैयारियों पर राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के जेएन-1 वेरिएंट को वेरियंट आफ इंटरेस्ट माना है, यानी यह वायरस तेजी से फैल सकता है।

हमें घबराने नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है

इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि यह एक-दूसरे के साथ मिल कर काम करने का समय है। हमें घबराने नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। अस्पताल की तैयारी, निगरानी बढ़ाने और लोगों के साथ प्रभावी संचार के मॉक ड्रिल के साथ तैयार रहना महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हर 03 महीने में एक बार सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होना चाहिए। इसके लिए राज्यों को केन्द्र सरकार की ओर से सभी प्रकार का समर्थन दिया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं करने के निर्देश दिये। उन्होंने राज्यों को कहा कि स्वास्थ्य का क्षेत्र किसी राजनीति का क्षेत्र नहीं है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर सहायता के लिए उपलब्ध है।

केरल में कोरोना के मामलों में तेजी, 24 घंटे में 292 नए मामले, 3 की मौत

केरल में कोरोना के नये मामले अचानक से तेजी से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटे में 292 नये सक्रिय मामले सामने आये हैं और 03 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2041 है। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 341 नये मामले सामने आये हैं। इसमें दिल्ली और गुजरात में तीन-तीन, महाराष्ट्र में 11, तमिलनाडु में 13, तेलंगाना में 04, कर्नाटक में 09 मामले दर्ज किये गये हैं।

Share this:

Latest Updates