Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 3:29 AM

POLITICS : विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बड़े बदलाव के आसार…

POLITICS : विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बड़े बदलाव के आसार…

Share this:

West Bengal (पश्चिम बंगाल) में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिनों के दौरे पर पहुंचे हैं। 2021 में हुए चुनाव में यहां ममता बनर्जी की टीएमसी ने 294 में से 213 सीटों पर जीत हासिल की थी। अब भाजपा चाहती है कि लोकसभा चुनाव में वह पश्चिम बंगाल में भगवा परचम लहराए। अमित शाह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह मैत्रि म्यूजियम के शिलान्यास और हरिदासपुर के प्रहरी सम्मेलन में शरीक होंगे। 

बीएसएफ के जवानों से भी करेंगे संवाद

पश्चिम बंगाल में बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार ने बुधवार को ही बताया था कि अमित शाह सुबह पहले नॉर्थ 24 परगान के बीएसएफ कैंप में जाएंगे।  शुक्रवार को वह भारत-बांग्लादेश सीमा के क्षेत्र में जाएंगे। वहां वह बीएसएफ के जवानों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद अमित शाह कोलकाता में विक्टोरिया मेरोरियल हॉल में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

उपचुनाव में हार के बाद बदलाव संभव 

गृह मंत्री का यह दौरा पार्टी की नजर से बेहद अहम है। दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा उपचुनाव में भी भाजपा को झटका लगा। दोनों ही  सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज की। इसके बाद भाजपा को संगठन और स्टेट यूनिट में  बदलाव की जरूरत महसूस होने लगी है। अमित शाह का दौरा खत्म होने के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा में बड़े परिवर्तन हो सकते हैं।

Share this:

Latest Updates