Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 12:24 AM

Chattisgarh : नारायणपुर मुठभेड़ में 06 नक्सली ढेर, हथियार बरामद, 03 जवान घायल

Chattisgarh : नारायणपुर मुठभेड़ में 06 नक्सली ढेर, हथियार बरामद, 03 जवान घायल

Share this:

Chattisgarh news, Dantewada news :  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले की सीमा में शुक्रवार दोपहर गोबेल के जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में जवानों ने 06 नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 03 महिला एवं 03 पुरुष नक्सलियों के शव एवं हथियार बरामद किये गये हैं। हथियारों में 03 राइफल व बीजीएल लॉन्चर सहित कुल 06 हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गयी है। नक्सलियों के शवों की शिनाख्त की जा रही है। मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं।

पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि पूर्व बस्तर डिवीजन इलाके में मुंगेड़ी, गोबेल गांव के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद 06 जून की रात को दंतेवाड़ा, नारायणपुर, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की डीआरजी, 45वीं वाहिनी आईटीबीपी, एवं सीआरपीएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई थी। 07 जून को नक्सलियों के बीच दिनभर चली मुठभेड़ के बाद शुक्रवार रात पुलिस की तरफ से जारी की गयी जानकारी के मुताबिक 05 नक्सलियों के शव मिले हैं। हथियार भी बरामद किये गये हैं। इस दौरान 03 जवान घायल हो गये। शनिवार दोपहर 12 बजे जारी की गयी जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में 06 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किये जाने के साथ मुठभेड़ में 03 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है और इन जवानों की स्थिति सामान्य व खतरे से बाहर होने का दावा किया गया है। 

Share this:

Latest Updates