Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CHHATTISGARH : नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF का एक असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, एक जवान Injured

CHHATTISGARH : नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF का एक असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, एक जवान Injured

Share this:

Chatishgarh के नक्सल प्रभावित बीजापुर में 12 फरवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। इस एनकाउंटर में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के एक असिस्टेंट कमांडेंट के शहीद होने की बात बताई जा रही है। सीआरपीएफ़ का एक जवान घायल भी हुआ हैं। बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने यह जानकारी दी है। न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर दिन में 11:37 बजे यह सूचना पोस्ट की है। यह मुठभेड़ उसूर इलाके के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में चल रही है। मुठभेड़ में 168 वीं बटालियन के शहीद असिसटेंट कमांडेंट SB तिर्की झारखंड के निवासी हैं।

पिछले महीने भी छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षबलों ने 1 नक्सली को मार गिराया था। कहा जाता जाता है कि राज्य की पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों के बीच तालमेल की कमी के वजह से नक्सली वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं।

संसद में पेश रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल सबसे अधिक 255 नक्सल हिंसा की घटनाएं छत्तीसगढ़ में हुईं। इस दौरान 101 लोगों की मौत हुई थी। झारखंड में 130 नक्सली हमले हुए। इनमें 26 लोगों की जान गई। पिछले साल नक्सल हिंसा की कुल 509 घटनाएं सामने आई, जिसमें 147 लोगों की जान गई। 2020 में 665 घटनाएं और 183 लोगों की मौत और 2019 में 670 हिंसक घटनाएं और 202 लोगों की मौत हुई थी।

Share this: