पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति नियुक्त किए जाने वाले विधेयक को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने वापस लौटा दिया है। राज्यपाल की इस कार्रवाई के बाद राजभवन से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का टकराव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
विधेयक को राजभवन ने बताया अपूर्ण
इस मामले को लेकर राजभवन की ओर से बताया गया कि विधेयक में कई तथ्य अपूर्ण है। इसलिए उसे वापस लौटा दिया गया है। इस बाबत राज्यपाल ने कहा है कि विधानसभा में हुई पूरी बहस की आधिकारिक रिपोर्ट राजभवन में भेजी जाए। आपको बता दें कि नियमानुसार राज्यपाल राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कुलाधिपति नियुक्त करने का विधेयक पारित किया है। राज्य विधानसभा में हाल ही में इस संशोधित विधेयक को बहुमत से पारित कर सहमति के लिए राज्यपाल जगदीश जगदीप धनखड़ को भेजा गया था। लेकिन अब उन्होंने इसे वापस लौटा दिया है।