पहाड़ चढ़ना बूढ़ी हो चुकी कांग्रेस के बूते की बात नहीं, कांग्रेस के कुनबे में चल रहा सिर-फुटव्वल
Congress dinosaur, now on the verge of extinction: Defense Minister, Uttrakhand news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देवभूमि से कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन-धन खाते खुलवा कर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डायनासोर है, जो विलुप्ति के कगार पर पहुंच गयी है। अब वह इतनी बूढ़ी हो गयी है कि पहाड़ चढ़ना उसके बूते की बात नहीं रह गयी है। कांग्रेस के कुनबे में सिर-फुटव्वल चल रही है, इसीलिए एक-एक करके सभी नेता बाहर निकलते जा रहे हैं।
चमोली के गोचर में शुक्रवार को आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत हमेशा से पड़ोसी देशों से मित्रवत व्यवहार का पक्षधर रहा है। लेकिन, किसी ने भारत के विरुद्ध नापाक कोशिश की, तो उसे माकूल जवाब दिया जायेगा। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी को जिता कर नरेन्द्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की सीमा की रक्षा करने में उत्तराखंड का विषेश योगदान रहा है। उनका कहना था कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है। भारत रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है। पहले विदेशों से गोला बारूद मंगाया जाता था। अब देश में ही निर्मित हो रहा है। मिसाइलों के निर्माण के बाद भारत ने अब युद्धक विमानों के इंजन बनाने की भी तैयारी कर ली है।
केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन, घर-घर नल से जल, उज्जवला गैस कनेक्शन, अनुच्छेद-370 हटाना, समान नागरिक संहिता कानून लागू करना और श्रीराम मंदिर निर्माण भाजपा की ही देन है।