Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

कांग्रेस ने किसानों की बदहाली पर जतायी चिन्ता, सरकार से एमएसपी की गारंटी देने की मांग

कांग्रेस ने किसानों की बदहाली पर जतायी चिन्ता, सरकार से एमएसपी की गारंटी देने की मांग

Share this:

New Delhi news : कांग्रेस ने देश में किसानों की बदहाली पर गम्भीर चिन्ता जताते हुए केन्द्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दिए जाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि किसानों को एमएसपी की गारंटी दिये बिना उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो सकता है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक अभय दुबे ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत सरकार ने समर्थन मूल्य को पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने के लिए एक समिति बनायी थी। 22 फरवरी 2025 तक इस समिति की करीब 07 मीटिंग और उप समिति की 39 मीटिंग हुई हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ 22 फरवरी को देश के कृषि मंत्री भोपाल से दिल्ली के लिए उड़ान भरते हैं। यात्रा में उन्हें विमान की कुर्सी पर बैठने में तकलीफ होती है और वे सोशल मीडिया पर कोहराम मचा देते हैं। दूसरी तरफ, किसान बीते कई साल से यातनाएं भोग रहे हैं, लेकिन उनके बारे में कोई बात नहीं करता।

Share this:

Latest Updates