Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आरक्षण, संविधान और जाति के नाम पर लोगों को बांट रही कांग्रेस: अनुराग ठाकुर

आरक्षण, संविधान और जाति के नाम पर लोगों को बांट रही कांग्रेस: अनुराग ठाकुर

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर आरक्षण, संविधान और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम करने का आरोप लगाया। सोमवार को जारी एक बयान में अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी है, वहां उनकी सारी गारंटी बुरी तरह से फेल हो चुकी हैं। कांग्रेस आज मुद्दा विहीन है, इसीलिए लोगों में आरक्षण, संविधान और जाति के नाम पर भय और भ्रम फैला रही है। कांग्रेस से ज्यादा शायद ही किसी ने एससी, एसटी और ओबीसी का हक मारा होगा। जहां-जहां कांग्रेस की सरकार आती है, वहां हमारे एससी, एसटी और ओबीसी भाइयों-बहनों का हक छीन कर कांग्रेस एक विशेष समुदाय को दे देती है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना इसके उदाहरण हैं। भाजपा राज में एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण निर्विरोध बरकरार था, है और रहेगा।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश ने 03 दशकों तक कांग्रेस के नेतृत्ववाली अस्थिर सरकार का दंश झेला है, जिसमें भ्रष्टाचार, परिवारवाद और वोट बैंक पॉलिटिक्स चरम पर था। आज देश में कोई नहीं चाहता कि वह दौर वापस आये। सभी को मोदी के पिछले 10 वर्षों में हुए विकास की पहचान है और इसीलिए आज पूरे देश के लोग भाजपा और एनडीए के पीछे लामबंद हैं। देश की जनता को पता है कि इंडी एलाइंस वाले देश को एक परचून की दुकान समझते हैं, जिसमें प्रत्येक वर्ष कोई नया प्रधानमंत्री बनेगा। इसीलिए आज कांग्रेस 40 सीटों के लिए संघर्ष कर रही है और भारतीय जनता पार्टी अकेले दम पर 370 पार और एनडीए 400 पार सीटें लाने वाली है।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि जहा कांग्रेस की सोच लोगों को गरीब बनाये रखना है, वहीं मोदी सरकार की सोच लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। उदाहरण स्वरूप मोदी 3.0 में हम रूफटॉप सोलर योजना लेकर आ रहे हैं, जिसमें 03 किलोवाट सौर क्षमता वाले उपकरण घर की छत पर लगाने हेतु यदि आपकी लागत 10 लाख रुपये की है, तो उसमें से चार लाख रुपये मोदी सरकार देगी और 06 लाख रुपये बैंक से मिल जायेंगे। इससे उत्पन्न होनेवाली 300 यूनिट बिजली आपके लिए फ्री होगी और जो ज्यादा बिजली होगी, वह सरकार आपसे खरीदेगी। इससे आपका बैंक लोन भी चुकता हो जायेगा और सालाना 15,000 रुपये की बचत भी होने लगेगी।

Share this: