New Delhi latest Hindi news : गुरुवार को हंगामे के बीच अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार न केवल राज्यसभा को बल्कि देश को निराश करने वाला है। प्रधानमंत्री ने एक शेर पढ़ते हुए कहा, ‘उसके पास कीचड़, मेरे पास था गुलाल, जिसके पास जो भी था उसने दिया उछाल’। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जितना भी कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही अधिक खेलेगा। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव बोलना शुरू किया विपक्ष के कई सांसद नारेबाजी करने लगे। यह सांसद मोदी अडानी भाई-भाई के नारे लगा रहे थे। भारी हंगामे के बीच सभापति ने हंगामा कर रहे सांसदों को ऐसा न करने और अपनी सीट पर जाकर बैठने को कहा, लेकिन सदन में नारेबाजी गूंजती रही।
हमारे पुरुषार्थ के कारण बनी हमारी पहचान
हंगामे के बावजूद प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने राज्यसभा में कहा था कि 60 वर्षों में कांग्रेस ने मजबूत बुनियाद बनाई। हो सकता है उनका इरादा मजबूत बुनियाद बनाने का रहा होगा, लेकिन 2014 में आकर हमने देखा कि कांग्रेस ने तो बीते 60 सालों में गड्ढे ही गड्ढे बनाए थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों का हाल यह रहा कि किसी भी चुनौती का स्थाई हल या समस्याओं का समाधान करना उनके व्यवहार में नहीं था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान जो बनी है वह हमारी सरकार के पुरुषार्थ के कारण बनी हैं। हम समस्याओं के स्थाई हल की दिशा में आगे बढ़ते रहे हैं। समस्याओं के स्थाई हल को महत्व देते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने समस्याओं के टोकन समाधान का जिक्र करते हुए कहा कि पहले गुजरात में पेयजल की विकट समस्या थी, और ऐसी समस्याओं के बीच राज्य के मुख्यमंत्री पानी की टंकी का उद्घाटन करने जाते थे।
स्थाई समाधान का रास्ता निकाला
प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन हमने इस समस्या के स्थाई समाधान का रास्ता निकाला। कल कांग्रेस के मलिकार्जुन खड़गे कह रहे थे कि मैं कर्नाटक स्थित उनके क्षेत्र में बार-बार जाता हूं। प्रधानमंत्री ने बताया कि कर्नाटक में 1करोड़ 70 लाख जन धन बैंक अकाउंट खोले गए हैं। स्वयं मलिकार्जुन खड़गे के क्षेत्र में 8 लाख से अधिक जनधन खाते खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि एक और जहां हमने खाते खोले हैं वहीं जनता ने खड़गे जी का खाता बंद कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपने आप को खपाएंगे, दिन रात मेहनत करेंगे लेकिन देश की जनता जनार्दन की एसप्रेशन को निराश नहीं होने देंगे।
हमने एलपीजी की समस्या खत्म की
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके राज में एलपीजी के लिए कितनी दिक्कत होती थी, लोग सांसदों के पास एलपीजी कनेक्शन की सिफारिश लगाने आते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने इस समस्या को खत्म किया, हमने 25 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास गैस कनेक्शन पहुंचाए हैं। प्रधानमंत्री ने सदन में कहा कि हम मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर करने वाले लोग हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस जितना भाजपा को निशाना बनाएगी, कमल उतना ही खिलेगा। मैं इन सांसदों (विपक्षी सांसदों) से कहना चाहता हूं कि आप जितना ‘कीचड़’ फेंकेंगे, कमल उतना ही अच्छा खिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि तीन से चार वर्षों में लगभग 11 करोड़ घरों में पीने योग्य पेयजल कनेक्शन लगे और नौ वर्षों में देश भर में 48 करोड़ जन धन खाते खोले गए। पीएम जब बोल रहे थे, विपक्षी सांसदों ने अदाणी और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाए।