होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कांग्रेस के सांसद वसंतराव चव्हाण का निधन, कांग्रेसी खेमे में शोक 

Vasantrao

Share this:

New Delhi News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद वसंतराव चव्हाण के  सोमवार सुबह हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वहां उनकी किडनी सम्बन्धी समस्या का इलाज चल रहा था। 69 वर्षीय चव्हाण ने सोमवार सुबह करीब 04 बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर महाराष्ट्र कांग्रेस सहित कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व ने शोक व्यक्त किया है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा है कि वसंतराव चव्हाण के निधन का समाचार अत्यन्त पीड़ादायक है। चव्हाण ने अपना सम्पूर्ण जीवन कांग्रेस की विचारधारा के समर्थन और विस्तार में समर्पित कर दिया। यह कांग्रेस परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

यशवंतराव चव्हाण ने अंतिम सांस तक कांग्रेस की विचारधारा की रक्षा की: खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा कि यशवंतराव चव्हाण ने अपनी अंतिम सांस तक अपने क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधारा की रक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में जमीनी स्तर से अपनी राजनीति शुरू की और विभिन्न निर्वाचित पदों पर लोगों की सेवा की। खड़गे ने कहा कि हमारी भावना और प्रार्थना उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के साथ हैं।

वसंतराव चव्हाण जमीन से जुड़े हुए लोकप्रिय नेता रहे: राहुल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा है, “वसंतराव चव्हाण जी के निधन का समाचार अत्यन्त दुखद है। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। वह जमीन से जुड़े हुए लोकप्रिय नेता रहे। चव्हाण आजीवन कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन और विस्तार करते रहे।”

Share this:




Related Updates


Latest Updates