Lakhnaw News : बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कांस्टेबल की बहाली करने जा रही है। पहले की निर्धारित तिथि अब कैंसिल कर दी गई है। नई तिथि की घोषणा के साथ बहाली की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। योगी सरकार ने पेपर लीक कराने वालों पर नकेल कसने के लिए कड़े कानून बनाए हैं, इसके मुताबिक, अगर कोई परीक्षा के दौरान नकल करते या कराते हुए पाया जाता है तो नए अधिनियम के तहत उस पर एक करोड़ तक का जुर्माना, साथ ही 10 साल की कठोर सजा मिल सकता है, इसलिए जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें काफी सतर्क रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़े:टैक्स पेयर्स के लिए फायदेमंद है पुरानी प्रॉपर्टी पर इंडेक्सेशन लाभ को हटाना,जानिए कैसे…
47 लाख परीक्षार्थी लेंगे भाग
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। बोर्ड के मुताबिक, कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा अगस्त माह में 23, 24, 25, 30, 31 तारीख को होगी। इस परीक्षा में 47 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है। पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। इससे पहले परीक्षा फरवरी माह में 17 व 18 तारीख को आयोजित की गई थी, जिसका पेपर लीक हो गया है।
नया नियम विषय परीक्षा में होगी सख्ती
योगी सरकार ने नियम में कहा कि 4 लाख से अधिक उम्मीदवार होने पर परीक्षा 2 पालियों में होगी। साथ ही सिर्फ शहरों में ही परीक्षा केंद्र बनेंगे। देहात क्षेत्रों के स्कूलों को सेंटर नहीं बनाया जाएगा। साथ ही पेपरलीक और धांधली रोकने के लिए ओएमआर शीट की स्कैनिंग की जाएगी, इसके लिए 4 अलग-अलग एजेंसियों को जिम्मेदारी मिली है।