West Bengal (पश्चिम बंगाल) की राजधानी कोलकाता के काशीपुर में बिहार की एक महिला के साथ उसके पति और उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। यह जानकारी पुलिस ने 5 मार्च को दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि महिला इलाज के लिए शहर आई थी। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के मुताबिक, घटना 3 मार्च की रात उसकी एक रिश्तेदार के घर उस वक्त हुई, जब उसका पति और उसके दो दोस्त शराब पी रहे थे।
नशे की हालत में पति के दोस्तों ने की पहले गलत हरकत
पुलिस अधिकारी ने कहा ‘नशे की हालत में, उसके पति के दो दोस्तों ने उसके पति के सामने उसके साथ जबरदस्ती की, जिसके बाद उसके पति ने भी उसके साथ बलात्कार किया।’ महिला का मेडिकल कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है।
चाची के घर गई थी पीड़िता
30 साल की पीड़िता के मुताबिक, इसी बुधवार रात वह अपनी चाची के घर आई थी। घर में ही उसका पति अपने दोस्तों के साथ शराब की पार्टी कर रहा था। पहले तो उसके पति के दोस्तों ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसके बाद पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी का ही गैंगरेप किया।