Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 3:23 PM

CRISIS AND SERVICE : यूक्रेन में फंसे Indians के लिए सहारा बनी Air India, ऑपरेट करेगी 3…

CRISIS AND SERVICE : यूक्रेन में फंसे Indians के लिए सहारा बनी Air India, ऑपरेट करेगी 3…

Share this:

Russia और Ukraine के बीच तनाव से पनपे संकट की वजह से वहां पर बड़ी संख्या में भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन में फंस गए हैं। ऐसे में इनकी सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। इस स्थिति में एयर इंडिया ने भारतीयों को यूक्रेन से बाहर निकालने के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट करने का फैसला किया है। एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन के बीच तीन फ्लाइट्स को ऑपरेट करेगी। एयर इंडिया ने 18 फरवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर शाम 5:08 बजे यह जानकारी पोस्ट की है।

यूक्रेन में हैं 20,000 भारतीय नागरिक

भारत से एयर इंडिया के ये विमान बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। फ्लाइट्स के लिए बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के जरिये की जा सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन में 20 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं। इनमें 18 हजार भारतीय छात्र हैं। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद की वजह से भारत के लिए उड़ानें महंगी हो गई हैं और 20 फरवरी के बाद ही उपलब्ध हैं। यूक्रेन के शिक्षा और विज्ञान मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन में पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्रों में 24 फीसदी भारत के हैं।

Share this:

Latest Updates