▪︎ श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से बरसाये गये फूल
Varanasi News: महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बाबा के चौखट पर समाचार लिखे जाने तक 04 लाख 56 हजार से अधिक श्रद्धालु हाजिरी लगा चुके थे। इसमें आम श्रद्धालुओं के साथ विभिन्न अखाड़ों से जुड़े नागा संन्यासियों का दल भी शामिल रहा। दर्शन-पूजन में शामिल पॉच अखाड़ों के हजारों नागा संतों के दल का नेतृत्व श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने किया। नागा संतों के दूसरे दल ने दोपहर में महानिर्वाणी अखाड़े के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाल बाबा विश्वनाथ मंदिर में गेट नम्बर चार से प्रवेश कर रेड कारपेट पर चल कर दर्शन-पूजन किया। मंदिर न्यास और जिला प्रशासन के अफसरों ने नागा-संतों पर पुष्पवर्षा कर उनकी अगवानी की। वहीं, शासन के निर्देश पर काशी विश्वनाथ मंदिर में आये श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाये गये। दरबार में कड़ी सुरक्षा के बीच 24 घंटे के अंदर 85 किलोमीटर की पंचक्रोशी परिक्रमा पूरी कर लौट रहे श्रद्धालु मणिकर्णिकाघाट पर संकल्प छुड़ा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करते रहे। दरबार में दर्शन-पूजन का सिलसिला जारी रहा। श्री काशी विश्वनाथ की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु मंगलवार दोपहर से ही कतारबद्ध होकर पांचों प्रवेश द्वारों पर इंतजार कर रहे थे। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए परिसर में चारों ओर जिगजैग बैरिकेडिंग की गयी थी। जगह-जगह स्थानों पर पेयजल चिकित्सा की टीमें और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगा कर लोगों को दर्शन कराने में सहयोग किया जा रहा रहा था। परिसर में एलईडी वॉल लगा कर भी दर्शनार्थियों को बाबा का दर्शन कराया जा रहा था। वे खुद व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।
काशी पुराधिपति शिवभक्तों को 46 घंटे से अधिक समय तक दर्शन देंगे
महापर्व पर काशी पुराधिपति शिवभक्तों को 46 घंटे से अधिक समय तक दर्शन देंगे। अनुमान है कि दरबार में महापर्व पर 15 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आयेंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआइपी दर्शन पर रोक लगायी गयी है। 27 फरवरी तक वीआइपी दर्शन बंद रहेगा। महाशिवरात्रि पर्व पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर को रंग-बिरंगी बिजली के झालरों और फूलों से मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और आसपास के इलाके में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन सतर्क दिखा। श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में सुगम दर्शन के लिए आला अफसर लगातार व्यवस्था का निरीक्षण कर कंट्रोल रूम से भी सभी संचालित व्यवस्थाओं की निगरानी करते दिखे। मंदिर के साथ गंगा घाटों पर भारी भीड़ देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये थे।
अधिकारी दिखे मुस्तैद
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम रात से ही काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए भ्रमण करते रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले के उच्चाधिकारी लगातार मंदिर परिक्षेत्र में बने हुए हैं। प्रयागराज महाकुम्भ के पलट प्रवाह से उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ की मुख्यमंत्री भी बराबर जानकारी लेते रहे। अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, एटीएस कमांडो और एसटीएफ की टीम भी निरन्तर मुस्तैद रही।
अभिनेत्री रविना टंडन ने भी परिवार के साथ दरबार में लगायी हाजिरी
महापर्व पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अपने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचीं। अभिनेत्री ने बेटी राशा थडानी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती में भाग लिया और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किये। इसके पहले उन्होंने प्रयागराज महाकुम्भ में संगम तट पर आस्था की डुबकी लगायी।