Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Culture & Sanskrit : यूपी के इन 10 जिलों में संस्कृत माध्यम से भी पढ़ेंगे बच्चे…

Culture & Sanskrit : यूपी के इन 10 जिलों में संस्कृत माध्यम से भी पढ़ेंगे बच्चे…

Share this:

UP Update News, Lucknow, Teaching By Sanskrit Medium :   संस्कृति की वाहिका है संस्कृत भाषा। सबसे प्राचीन भाषा। सभी आधुनिक भाषाओं की जननी भाषा। यह महत्वपूर्ण बात है कि उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में जल्द ही संस्कृत माध्यम के माध्यमिक विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। यह जिले वाराणसी, रायबरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, शामली, जालौन, एटा, अमेठी और हरदोई हैं। यह उत्तर प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की एक पहल का एक हिस्सा है।

वर्तमान में एक स्कूल, एक डिग्री कॉलेज

वर्तमान में, पूरे राज्य में केवल एक राजकीय संस्कृत माध्यमिक और एक राजकीय संस्कृत डिग्री कॉलेज संचालित है। अन्य सभी ऐसे संस्थान निजी तौर पर चलाए जा रहे हैं। नवीन उत्तर मध्यमा (मध्यवर्ती स्तर के) संस्कृत विद्यालयों की स्थापना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।

इस वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार से सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद, राज्य शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने औपचारिक रूप से इन नए संस्कृत विद्यालयों के निर्माण के लिए धन आवंटित करने का अनुरोध किया है। इस बीच यह गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, चित्रकूट और मथुरा के अन्य पांच जिलों में माध्यमिक स्तर के सरकारी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय खोलने की भी तैयारी चल रही है, जिन्हें प्रमुख धार्मिक केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है। योगी सरकार ने इन स्कूलों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट में 100 करोड़ का प्रावधान किया है।

Share this: