New Delhi news : जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे साइबर क्राइम के तरीके भी अलग-अलग रूप में सामने आ रहे हैं। अब देखा जा रहा है कि फर्जी ट्रेडिंग एप के माध्यम से भी साइबर क्राइम किया जा रहा है।
रोजाना इन एप्स के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है।
ऐसा करने पर हो सकता है नुकसान
बताया जा रहा है कि AMBL Pro को एपल के एप स्टोर पर लिस्ट किया गया है। एप के डिस्क्रिप्शन के साथ दावा किया गया है कि यह एप आदित्य बिड़ला ग्रुप का एप है जिसके माध्यम से आप ट्रेडिंग कर सकते हैं। इस एप के स्क्रीनशॉट में सेंसेक्स और निफ्टी को देखा जा सकता है। सरकारी एजेंसी साइबर दोस्त ने AMBL Pro को लेकर अलर्ट जारी किया है। एक्स पर साइबर दोस्त ने एक पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा हुआ है कि AMBL Pro एक फर्जी एप है जो कि एपल के एप स्टोर पर मौजूद है। इस एप को डाउनलोड ना करें और ना ही किसी तरह का कोई ट्रांजेक्शन करें। ऐसा करने पर नुकसान हो सकता है।