Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 10:25 AM

माह-ए-रमजान के मुबारक मौके पर मुख्यमंत्री आवास में आयोजित हुआ दावत-ए-इफ्तार

माह-ए-रमजान के मुबारक मौके पर मुख्यमंत्री आवास में आयोजित हुआ दावत-ए-इफ्तार

Share this:

मुख्यमंत्री ने राज्य की उन्नति, प्रेम-भाईचारा, खुशहाली, बरकत और रहमत की दुआ की

Ranchi news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की ओर से माह-ए-रमजान के मुबारक मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद दी। मौके पर सभी धर्म के लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तारी की। दावत-ए- इफ्तार में मुख्यमंत्री के साथ सभी ने राज्य की उन्नति, सुख-समृद्धि, विकास और अमन-चैन के साथ-साथ प्रेम-भाईचारा, खुशहाली, बरकत और रहमत की दुआ की।

दावत- ए -इफ्तार में मंत्री दीपक बिरुवा, चमरा लिण्डा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन अंसारी, दीपिका पाण्डेय, सुदिव्य कुमार के अलावा कई विधायकगण, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और वरीय पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए।

Share this:

Latest Updates