Maharashtra News Update, Navi Mumbai, Viral Video : नशे का अंजाम कितना बुरा हो सकता है, इससे जुड़ीं घटनाएं और सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो रह-रह कर आते रहते हैं। नया मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई से सामने आया है। यहां एक बार फिर नशे में चूर होकर कार चलाने का मामला सामने आया है। 22 साल का युवक गांजे के नशे में ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटता रहा। गनीमत रही कि सिपाही को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी।
अरेस्ट किया गया आरोपी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार चालक नेरूल निवासी आदित्य बेमड़े (23) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वह गांजे के नशे में गाड़ी चला रहा था। 37 वर्षीय सिद्धेश्वर माली कार के अगले हिस्से पर बुरी तरह से फंसे रहने के बाद बाल-बाल बच गए। यह घटना पाम बीच रोड पर कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय आदित्य बेमड़े सिग्नल तोड़कर जा रहा था। जब सिपाही ने रोकने की कोशिश की तो वह नहीं रुका। इससे सिपाही कार के बोनट पर जा गिरा। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि सिपाही कैसे खुद को बचाए हुए है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।