Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 1:41 PM

बदलापुर की बेटियों को मिलेगा इंसाफ, उज्ज्वल निकम बने इसके स्पेशल पीपी 

बदलापुर की बेटियों को मिलेगा इंसाफ, उज्ज्वल निकम बने इसके स्पेशल पीपी 

Share this:

Mumbai news, Badlapur news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news : बदलापुर की बेटियों के साथ जो हुआ है, उसकी निंदा चहुंओर हो रही है। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी है कि देश के वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम बदलापुर मामले में विशेष सरकारी वकील (पीपी) की जिम्मेदारी दी गई है। उपमुख्यमंत्री कार्यालय ने मराठी में एक्स पर पोस्ट किया कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है। इसके अनुसार, बदलापुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की तेजी से जांच की जाएगी और मामला फास्ट-ट्रैक कोर्ट में जाएगा। वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को विशेष सरकारी वकील नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है।

स्पेशल पीपी के रूप में काम करने की दी सहमति 

निकम ने कहा कि कल मुझे उपमुख्यमंत्री फडणवीस की तरफ से मौखिक संदेश मिला कि मुझे उस केस को स्वीकार करना चाहिए और अपराध की गंभीरता को देखते हुए मैंने उस केस में स्पेशल पीपी के तौर पर काम करने की सहमति दे दी है। अभी तक मुझे सरकार की तरफ से आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन मुझे उम्मीद है कि सरकार की जांच एजेंसी बहुत जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जांच एजेंसी बहुत जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी और तय समय में ट्रायल पूरा करेगी। 

कसाब को दिलाई थी फांसी 

71 वर्षीय निकम ने पहले भी कई हाई-प्रोफाइल मामलों को संभाला है। वह 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब के मुकदमे में सरकारी वकील थे। वरिष्ठ वकील ने सफलतापूर्वक मौत की सज़ा के लिए दलील दी। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य कसाब को नवंबर 2012 में पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई थी।

Share this:

Latest Updates