Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कासगंज हादसे में मरनेवालों की संख्या हुई 22, नहीं मिला वह मासूम, जिसका कराने जा रहे थे मुंडन

कासगंज हादसे में मरनेवालों की संख्या हुई 22, नहीं मिला वह मासूम, जिसका कराने जा रहे थे मुंडन

Share this:

National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news,

Kasganj, up news: यूपी के कासगंज जिले में शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे में मरनेवालों की संख्या 22 पहुंच गयी है। अभी पांच गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं कुछ को अलीगढ़ रेफर किया गया है। तालाब से छह माह का मासूम नहीं मिला है, जिसका मुंडन कराने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में जो ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, उसमें एटा जिले के नगला कसा के महिलाओं और बच्चों सहित 52 लोग सवार थे। इन सभी को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन छह माह का मासूम अभी भी लापता है। उसकी तलाश के लिए तालाब से पानी निकाला जा रहा है। वहीं इस हादसे में मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गयी है। पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ककराला गांव के तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली के हादसे में छह माह बालक अभी लापता है, जिसका मुंडन कराने के लिए परिवार के लोग कादरगंज गंगाघाट पर गंगास्नान के लिए जा रहे थे।  

गौरव निवासी कसा थाना जैथरा जनपद एटा का छह माह का बालक है। हादसे से तालाब में गिरे सभी श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है, लेकिन यह मासूम लापता है। लापता को पानी में ढूंढने की काफी कोशिशें की गयीं, जो नाकाम रहीं। अब दमकल की गाड़ी से व ट्रैक्टर से पंपसेट लगा कर तालाब का पानी निकाला जा रहा है, जिससे मासूम बालक को निकाला जा सके। मौके पर पटियाली के एसडीएम, सीओ, दमकल कर्मी, पुलिस व ग्रामीण जुटे हुए हैं। सीएमओ राजीव अग्रवाल ने  बताया कि हादसे में 22 की मौत हो चुकी हैं। इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं।

दहल उठा नगला कसा

मृतकों के परिवारों की महिलाओं के चीत्कारों से दहल उठा एटा का गांव नगला कसा। तीन गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गंगा स्नान को जा रहे थे। इसमें नगला कसा के ही सबसे अधिक लोग थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पड़ोस के गांव रोरी के रहनेवाले राहुल की थी, जिसमें बच्चों को मिला कर कुल 52 लोग सवार थे।

Share this: