आप आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और जाने-माने कवि कुमार विश्वास को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। यह निर्णय केंद्र सरकार ने किया है। कुमार विश्वास अब सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। कुमार विश्वास ने हाल ही में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाया था। इसके बाद केंद्र ने अब उन्हें यह सुरक्षा दी है। हालांकि कुमार विश्वास ने सुरक्षा मिलने के सवालों पर कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने पार्टी से निकाले जाने पर भी सफाई दी है। कहा कि मुझे अरविंद केजरीवाल ने पार्टी से नहीं निकाला है, बल्कि मैंने खुद पार्टी छोड़ी है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने केजरीवाल के खिलाफ FIR का दिया है आदेश
उधर, पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात सामने आई। राज्य निर्वाचन आयोग ने मोहाली प्रशासन को आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। केजरीवाल पर यह कार्रवाई निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर की जाएगी। इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल ने शिकायत की थी। आरोप है कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (MCC) के विरुद्ध जाकर सुखबीर बादल और पार्टी पर वीडियो जारी करके आरोप लगाए थे। वीडियो का सबूत भी दिया गया था।