Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 10:53 PM

DECISION : राज्यसभा की 13 सीटों पर 31 मार्च को होगा इलेक्शन, ECI ने…

DECISION : राज्यसभा की 13 सीटों पर 31 मार्च को होगा इलेक्शन, ECI ने…

Share this:

Rajya sabha (राज्यसभा) की 13 सीटों के लिए 31 मार्च को चुनाव होगा। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने इस बारे में 7 मार्च को घोषणा कर दी। जिन 13 सीटों के लिए सांसद चुने जाने हैं, उनमें से 5 पंजाब से, 3 केरल से, दो असम से और एक-एक हिमाचल, त्रिपुरा और नगालैंड से होगा।

2 से 9 अप्रैल के बीच कार्यकाल पूरा कर रहे हैं पुराने सदस्य

जिन सांसदों की जगह पर चुनाव होगा वे सभी 2 से 9 अप्रैल के बीच कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। इनमें असम से रानी राना और निपुन बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, सोमाप्रसाद के और एम वी शेयम्स कुमार, नगालैंड से के जी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुलो शामिल हैं।

Share this:

Latest Updates