Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

DELHI : मेट्रो रेलवे में और आसान हुआ सफर, न्यू वेबसाइट Launch, जानिए कैसे मिलेंगी Modern Facilities

DELHI : मेट्रो रेलवे में और आसान हुआ सफर, न्यू वेबसाइट Launch, जानिए कैसे मिलेंगी Modern Facilities

Share this:

Delhi Metro Railway की सेवा पूरे देश में जानी-मानी जाती है। मेट्रो रेलवे लगातार अपने यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने को तत्पर रहता है। इस नजरिए से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस उसने एक नयी वेबसाइट Launchकी है, जिससे यात्री आसानी से सफर भी करेंगे और उन्हें आधुनिक सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

DMRC के MD ने किया लोकार्पण

हाल ही में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने व ‘डिजीटल इंडिया’ मिशन के तहत सरकारी सेवाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त, मेट्रो रेल की वेबसाइट व मोबाइल एप का लोकार्पण किया है। इसका लोकार्पण डीएमआरसी प्रबंधक निदेशक डॉ. मंगू सिंह द्वारा किया गया। नई वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन पर इंटरएक्टिव रूट मैप, एडवांस स्टेशन सर्च ऑप्शन, रियल टाइम फस्र्ट एंड लास्ट ट्रेन केलकुलेटर, अगले और नजदीकी स्टेशन का अलर्ट इत्यादि जैसी अनेक नई-नई विशेषताएं जोड़ी गई हैं।

एप गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध

अपने रिसर्च प्रोसेस में अधिकारियों की एक टीम ने समय-समय पर यात्रियों द्वारा दिए जाने वाले फीडबैक का अध्ययन भी किया और आवश्यक सुधारों को शामिल किया। वेबसाइट का डिजाइन और उसके रखरखाव के लिए आईटी प्रोफेशनल्स की एक विशेषज्ञ टीम की सहायता भी ली गई। वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन वायरस अटैक से सुरक्षित रहें तथा उसका मुकाबला कर सकें, इसके लिए अनेक अतिरिक्त प्रयास भी किए गए हैं। इसे सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर इसकी समीक्षा भी कराई जाती है। एंड्रयॉड और एप्पल जैसे सभी तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपयुक्त डीएमआरसी का मोबाइल एप गूगल प्लेस्टोर पर भी उपलब्ध है।

पुलिस स्टेशनों के नंबर भी उपलब्ध

दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट द्विभाषी भी है, जिसमें सभी फीचर आसान तरीके से दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे। पहली बार दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट और एप सूचनाओं के आदान-प्रदान में एक-दूसरे से रियल-टाइम में जुड़े रहेंगे, जिससे दोनों प्लैटफॉर्म पर एक साथ सूचनाएं अपडेट हो सकेंगी। ट्रेनों का परिचालन, यात्री किराया, समय-सारणी आदि सूचनाएं जहां पहले स्थायी दिखती थीं, अब प्रतिदिन अपडेट की जा सकेंगी। मेट्रो स्टेशनों के फोन नंबर के अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशनों के नंबर भी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

Share this: