Palestine (फिलिस्तीन) में भारतीय प्रतिनिधि और युवा राजनयिक मुकुल आर्य का 6 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुकुल आर्य के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें गहरा सदमा लगा है। फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर भारतीय राजनयिक के निधन पर शोक जताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मुकुल आर्य रविवार को भारतीय दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए। आर्य फिलिस्तीन के रमल्ला स्थित भारतीय एम्बेसी में तैनात थे।
वर्ष 2008 में आए थे विदेश सेवा में
वर्ष 2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी मौर्य काबुल और मॉस्को के भारतीय दूतावास में भी तैनात रहे थे। वह पेरिस में यूनेस्को के लिए भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल में भी सेवाएं दे चुके थे। आर्य ने नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में भी कार्य किया था।