Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 3:40 AM

देवेश चतुर्वेदी कृषि और संदीप पोंडरिक इस्पात सचिव हुए नियुक्त

देवेश चतुर्वेदी कृषि और संदीप पोंडरिक इस्पात सचिव हुए नियुक्त

Share this:

New Delhi news : केन्द्र सरकार ने वरिष्ठ अधिकारी देवेश चतुर्वेदी को कृषि और संदीप पोंडरिक को इस्पात सचिव नियुक्त किया है। 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी चतुर्वेदी फिलहाल अपने कैडर राज्य उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से 6 अगस्त को जारी एक आदेश के मुताबिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देवेश चतुवेर्दी कृषि सचिव और और संदीप पोंडरिक को इस्पात सचिव नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने चतुवेर्दी को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है।

वहीं, केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1993 कैडर के आईएएस अधिकारी पोंड्रिक को इस्पात मंत्रालय में सचिव नियुक्ति को मंजूरी दी है। फिलहाल पोंडरिक अपने कैडर राज्य बिहार में कार्यरत हैं। इसके साथ ही एसीसी ने छह अधिकारियों के यथास्थान उन्नयन को भी अपनी मंजूरी दी है।

पुण्य सलिला श्रीवास्तव पीएमओ में विशेष सचिव होंगी

कार्मिक मंत्रालय के जारी आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव पीएमओ में विशेष सचिव होंगी। विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्त सलाहकार अनुराग अग्रवाल को विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं, पंचायती राज मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव चंद्र शेखर कुमार अब विशेष सचिव होंगे।

तन्मय कुमार विशेष सचिव नियुक्त

इसके अलावा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव तन्मय कुमार को विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमित अग्रवाल को भारत सरकार में सचिव के पद तथा वेतन पर नियुक्ति दी गयी है, जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की सीईओ दीप्ति गौड़ मुखर्जी अब भारत सरकार में सचिव के पद और वेतन पर कार्य करेंगी।

Share this:

Latest Updates