Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

क्या आप जानते हैं ? सोनिया गांधी को क्या खाना पसंद है, नहीं जानते तो जान लीजिए, आप भी चौंक जाएंगे

क्या आप जानते हैं ? सोनिया गांधी को क्या खाना पसंद है, नहीं जानते तो जान लीजिए, आप भी चौंक जाएंगे

Share this:

Do you know ? If you don’t know what Sonia Gandhi likes to eat, then you will be shocked, New Delhi top news, former Congress President Sonia Gandhi, Rahul Gandhi : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को अरहर की दाल और चावल खूब भाता है। विदेश से लौटते ही वह इसी व्यंजन को खाना पसंद करती हैं। नये साल की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में सोनिया गांधी ने अपने खाने की पसंद को साझा किया है। वीडियो में दोनों नेता संतरे का मुरब्बा (जैम) बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहुल कहते हैं कि यह उनकी बहन प्रियंका की रेसिपी है। ‘मां, यादें और मुरब्बा’ शीर्षक वाले वीडियो में दोनों मां-बेटा सोनिया और राहुल गांधी भोजन के बारे में हल्का-फुल्का मजाक भी करते नजर आ रहे हैं। मुरब्बा बनाते समय राहुल गांधी कहते हैं, ‘‘यदि भाजपा वालों को जैम लेना है, तो वे भी ले सकते हैं। आप क्या कहती हैं मम्मी?’’ इस पर सोनिया गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘वे इसे हम पर वापस फेंक देंगे।’’

राहुल गांधी ने रेसिपी के बारे में विस्तार से बताया

इसके बाद राहुल हंसने लगे और उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा है, हम इसे फिर से उठा सकते हैं।’’ वीडियो में राहुल गांधी ने संतरे तोड़ने से लेकर उन्हें छीलने और इससे मुरब्बा तैयार करने की रेसिपी के बारे में विस्तार से बताया है। गांधी वीडियो में कहते सुनाई देते हैं, ‘‘यह मेरी बहन प्रियंका की रेसिपी है। प्रियंका ने ही इस रेसिपी को ढूंढा और उसमें सुधार किया। मैं बस इसे बना रहा हूं।’’ पांच मिनट से अधिक के इस वीडियो में सोनिया ने कहा, ‘‘राहुल जिद्दी है, मैं भी जिद्दी हूं। हम दोनों जिद्दी हैं। तो आप समझ ही सकते हैं।’’ राहुल के बारे में सोनिया को क्या पसंद है, इस पर सोनिया गांधी ने, ‘‘वह बहुत प्यारा है, बहुत ख्याल रखता है; खासकर जब मैं ठीक नहीं होती, तो राहुल और प्रियंका दोनों मेरा ख्याल रखते हैं।’’ घर में सबसे अच्छा खाना कौन बनाता है, इस पर राहुल कहते हैं कि वह उनकी नानी यानी सोनिया गांधी की मां थीं, जिन्होंने गांधी परिवार के कश्मीरी रिश्तेदारों से कई व्यंजन सीखे।

IMG 20240106 WA0005

सोनिया गांधी को पहले आचार भी पसंद नहीं था

भोजन की पसंद-नापसंद के बारे में बात करते हुए, सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘जब कोई भारतीय व्यक्ति विदेश जाता है, मैं आज की बात नहीं कर रही हूं, क्योंकि अब वहां हर जगह भारतीय रेस्तरां हैं… आप ब्रिटेन और अन्य जगहों के खान-पान से तालमेल नहीं बिठा सकते। उसी प्रकार, जब मैं यहां आयी, तो मुझे तालमेल बिठाने में समय लगा।’’ सोनिया ने कहा, ‘‘मुझे भारतीय स्वादों ; विशेषकर मिर्च और हरे धनिये के साथ तालमेल बिठाने में समय लगा।’’ सोनिया ने कहा कि उन्हें ‘हरा धनिया’ पसंद नहीं था, जिस पर राहुल चुटकी लेते हुए कहते हैं, लेकिन अब उन्हें यह बहुत पसंद है। राहुल ने कहा कि उन्हें (सोनिया) अचार भी पसंद नहीं था, लेकिन अब उन्हें अचार बहुत पसंद है। सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘इसमें मुझे थोड़ा समय लगा, लेकिन अब मुझे वास्तव में यह पसंद है।

‘‘विद लव, फ्रॉम सोनिया एंड राहुल।’’

अब जब भी मैं विदेश से आती हूं, तो सबसे पहली चीज जो मुझे चाहिए, वह है अरहर की दाल और चावल।’’ वीडियो में, राहुल गांधी इस बारे में भी बात करते हैं कि कैसे महात्मा गांधी के पास भोजन के बारे में एक विशेष दृष्टिकोण था और पौष्टिक खान-पान को लेकर उनके पास ज्ञान का खजाना था। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे भी पौष्टिक खान-पान को लेकर अपने विचार हैं, जो गांधी जी से थोड़े अलग हैं।’’ इस वीडियो के अंत में दोनों को कांच के मर्तबान में मुरब्बा भरते देखा जा सकता है। इन मर्तबान पर टैग लगे हैं, जिन पर लिखा है- ‘‘विद लव, फ्रॉम सोनिया एंड राहुल।’’ इन्हें मित्रों और परिजनों को भेजने के लिए तैयार किया गया है।

Share this: