National News Update, New Delhi, E-Scooter Coming Soon In Market : वास्तव में स्कूटर नहीं, अब ई- स्कूटर का जमाना आ गया है। सभी लोगों की पसंद यहीं पर आकर टिकती है। भारत में निरंतर इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में इजाफा होता जा रहा है। मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई सारे मॉडल उपलब्ध हैं और इनकी संख्या में आने वाले महीनों में और ज्यादा इजाफा होने वाला है। मार्केट में सिंपल एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के संस्थापक सुहास राजकुमार की तरफ से कहा गया है कि अगले कुछ वक्त में देश में सिंपल एनर्जी दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी।
10 करोड़ की फंडिंग जुटाने की तैयारी
सुहास राजकुमार ने कहा कि इसकी सबसे बड़े खास बात इनकी अग्रेसिव प्राइस और ज्यादा रेंज होगी। ये कंपनी सबसे सस्ते मॉडल होंगे। कंपनी इसके लिए 10 करोड़ रु की फंडिंग जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी जिसमें नए निवेशकों को जोड़ने का प्रयत्न कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंपल वन के संस्थापक राजकुमार की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि आने वाले 3 वर्ष में कंपनी कम कीमत वाली 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश करके अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी इसके अतिरिक्त कंपनी अगले 3 वर्ष में एक इलेक्ट्रिक कार और एक परफॉर्मेंस बाइक भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला
21 मई को सिंपल एनर्जी ने अपना पहला प्रीमियम ईवी सिंपल वन मार्केट में लॉन्च किया था। पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी थी। इसको अब कंपनी ने कस्टमर्स तक पहुंचना शुरू कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो फिर इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये है। सिंपल एनर्जी के आने वाले जो स्कूटर है इन स्कूटर्स का मुकाबला ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर से हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओला भी बहुत ही जल्द अपने नए मॉडल को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। मार्केट में जिससे प्रतिस्पर्धा और बढ़ने की संभावना हैं।