Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 6:37 PM

EARTHQUAKE : भूकंप के झटके से हिलने लगी जयपुर की धरती, सुबह 8:00 बजे…

EARTHQUAKE : भूकंप के झटके से हिलने लगी जयपुर की धरती, सुबह 8:00 बजे…

Share this:

Rajasthan की राजधानी जयपुर में 18 February को सुबह में अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंट फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सुबह करीब 8.01 बजे जयपुर में महसूस किया गया। राजस्थान से 92 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। हालांकि, भूकंप के चलते किसी प्रकार की हानि होने की खबर नहीं है। न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर सुबह 8:26 बजे यह सूचना पोस्ट की है।

जानिए क्यों हिलती है धरती

ज्योग्राफी यानी भूगोल की पढ़ाई करते समय हमने यह जाना है कि हमारी धरती के 4 Layers (परतें) होते हैं। ये हैं- इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट कोर। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर (Lithosphere) कहते हैं। यह 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी होती है। इसे टैकटोनिक प्लेट्स( Tectonic Plates) कहा जाता है। टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर हिलते-डुलते रहते हैं। जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिलने लगते है, तो उसे भूकंप कहते हैं। ये प्लेट क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकते हैं।

रिक्टर स्केल से मापी जाती है इंटेंसिटी

भूकंप की तीव्रता (Intensity) को मापने के लिए रिक्टर स्केल (Richter Scale) का यूज किया जाता है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के अंकों के आधार पर मापा जाता है। स्केल पर अंक जितना अधिक आएगा, भूकंप की इंटेंसिटी उतनी ही ज्यादा होगी और उससे अधिक जान-माल की क्षति की स्थिति बनती है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है।

Share this:

Latest Updates