Leh and laddakh news : लद्दाख के लेह में बुधवार सुबह भूकम्प के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई हालांकि इस भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने बताया कि बुधवार को लद्दाख के लेह में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार भूकम्प का केन्द्र अक्षांश 36.10 उत्तर, देशांतर 74.81 पूर्व और यह धरती से 150 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकम्प बुधवार को सुबह 08 बज कर 12 मिनट पर आया। भूकम्प के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों के बाहर निकल आये और कुछ देर तक खुले में ही रहे। इस भूकम्प से कहीं भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
ये भी पढ़े:इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी है तो चुनिए नोएडा को, एक से एक टॉप प्राइवेट कॉलेज..