National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Mumbai news, Reliance scholarship, education news : रिलायंस फाउंडेशन ने अपनी प्रतिष्ठित स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। प्रथम वर्ष के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए नौ क्षेत्रों में आवेदन मांगे गये हैं। आवेदन 17 दिसम्बर 2023 तक खुले हैं। छात्रवृत्ति का उद्देश्य उभरती प्रतिभाओं को विश्व स्तरीय बनाना है।
डिजिटल, नवीकरणीय एवं न्यू एनर्जी और जैव प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी का तेजी से विकास हो रहा है। रिलायंस फाउंडेशन की स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति का उद्देश्य भविष्य के भावी लीडर्स को आगे बढ़ाना है ताकी वे सभी के फायदे के लिए, इन क्षेत्रों में नये इनोवेशन व सॉल्यूशन विकसित कर सकें।
सबसे प्रतिभाशाली युवा दिमाग की पहचान करेगी
रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने कहा, “भारत के युवा, चौथी औद्योगिक क्रांति के युग में देश की प्रगति को आकार देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिलायंस फाउंडेशन स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा दिमागों की पहचान करेगी और उन्हें सशक्त बनायेगी, जो समाज के लाभ के लिए बड़ा सोच सकते हैं, हरित सोच सकते हैं, डिजिटल सोच सकते हैं। भारत के विकास को शक्ति देने के लिए हर साल उत्कृष्टत लोगों का एक समूह बनाना हमारा लक्ष्य है।”
178 छात्रों को योग्यता-आधारित छात्रवृत्ति दी गयी
2020 से अब तक स्नातकोत्तर अध्ययन में उत्कृष्टता के लिए 178 छात्रों को योग्यता-आधारित छात्रवृत्ति दी गयी है। रिलायंस फाउंडेशन से छात्रवृत्ति प्राप्त ये छात्र, अब बेहतर भविष्य की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं। इन छात्रों के लिए छात्रवृत्ति एक ऐसा मंच साबित हुई है, जहां न केवल उनकी शैक्षिक योग्यता को तराशने का काम हुआ, साथ ही उन्हें उद्योगों के अग्रणी सलाहकारों तक पहुंचाया गया, कौशल हासिल करने में मदद की गयी और वे सफलता के रास्ते पर मजबूती से कदम बढ़ा सकें।
छात्रों को 6 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा
छात्रवृत्ति के लिए चुने गये शीर्ष 100 छात्रों को 6 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जायेगा। यह छात्रवृत्ति अध्ययन की पूरी अवधि व एक समग्र विशेष कार्यक्रम के लिए होगी। जिसमें विशेषज्ञों से बातचीत, उद्योगों का दौरा व प्रदर्शन और स्वयं काम करने के अवसर शामिल होंगे। छात्रों का चयन एक कठोर प्रक्रिया के बाद किया जाएगा जिसमें आवेदन मूल्यांकन, योग्यता परीक्षण और प्रमुख विशेषज्ञों के साथ साक्षात्कार शामिल हैं।
छात्रवृत्ति के लिए ऐसे विद्यार्थियों का होगा चयन
रिलायंस फाउंडेशन स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति उन छात्रों की पहचान करेगी जो उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता, अखंडता, सामुदायिक प्रतिबद्धता, विकास मानसिकता और साहस के गुणों को प्रदर्शित करेंगे। जो प्रथम वर्ष के स्नातकोत्तर छात्र भारत में कंप्यूटर विज्ञान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, गणित और कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रिकल और/या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल और न्यू एनर्जी, मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग और जीव विज्ञान में पूर्णकालिक पाठ्यक्रम कर रहे हैं, केवल वे ही आवेदन कर सकते हैं।