राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और MLA तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामला पर अब अंतिम फैसला जल्द आने वाला है। 28 जून को पटना हाई कोर्ट ने काउंसिलिंग के लिए तारीख मुकर्रर कर दी है। तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच यह आखिरी मौका होगा, जब वे एक दूसरे के आमने सामने आएंगे। जानकारी के मुताबिक, हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच में जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस जितेन्द्र कुमार ने मामले की सुनवाई के दौरान ही काउंसिलिंग के लिए 28 जून की तारीख मुकर्रर की है। बताया जा रहा है कि काउंसिलिंग के दौरान ही अदालत तेजप्रताप और ऐश्वर्या को आमने-सामने बैठाकर उनकी राय जानेगी कि क्या वो दोनों साथ रहना चाहते हैं या नहीं।
तेज प्रताप की कमाई का सही तरीके से आकलन करने की मांग
ऐश्वर्या का कहना है कि तेजप्रताप की कमाई कितनी है, इसका आकलन सही तरीके से किया जाए। पिछली सुनवाई के दौरान ही ऐश्वर्या के वकील ने कोर्ट से ऐश्वर्या को गुजारा भत्ता के तौर पर 23 हजार रुपए से ज्यादा देने को कहा था।
इस तरह रिश्ते में आई दरार
गौरतलब है कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को बड़े धूमधाम से हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया था। शुरूआती दिनों में तो दांपत्य जीवन बड़ा ही खुशहाल रहा लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी। फिर अचानक ही एक दिन तेज प्रताप ने पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक लेने संबंधी आवेदन फाइल कर दिया था। तेजप्रताप के लिए इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था।