Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 6:16 AM

Election 2024 : वीवीपीएटी की पर्ची ही बतायेगी आपका वोट सही गया या नहीं

Election 2024 : वीवीपीएटी की पर्ची ही बतायेगी आपका वोट सही गया या नहीं

Share this:

Election 2024: Only VVPAT slip will tell whether your vote was cast correctly or not. Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : ईवीएम एवं और वीवीपेट मशीन को लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी विरोध हो रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में एवं में वोटर वेरीफिएबल पेपर आॅडिट ट्रेल (वीवीपेट) की सुविधा शुरू की गयी। इस मशीन में शीशे की स्क्रीन लगायी गयी, जो काले कलर की है। इसमें 07 सेकेंड के लिए लाइट जलती है। इसमें वोटर को दिखता है, उसने जिसे वोट दिया है, उसका चिह्न प्रिंट है, इसे माना गया, कि इससे मतदाता संतुष्ट हो जायेगा। उसने जिसे वोट दिया है, उसी को वोट पड़ा है।

लोकसभा चुनाव की मतगणना 04 जून को होगी

2019 के लोकसभा चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश में यह भी प्रावधान है, ईवीएम मशीन के नतीजे की गिनती और वीवीपेट की पर्ची के मिलान में यदि कोई गड़बड़ी पायी जायेगी, तो ऐसी स्थिति में वीवीपेट की पर्चियां की गिनती ही मान्य की जायेंगी। सुप्रीम कोर्ट में अभी जो याचिकाएं लगी हैं, उनमें मांग की गयी है, वीवीपेट की सभी पर्चियां गिनी जायें। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्रीय चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह से वीवीपेट का विरोध हो रहा है। चुनाव आयोग का यह नियम भी है। इसको लेकर याचिकाकर्ताओं को विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट पर्चियों से गिनती करने का आदेश केन्द्रीय चुनाव आयोग को दे सकता है। 2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणना 04 जून को होगी।

Share this:

Latest Updates