होम

वीडियो

वेब स्टोरी

चुनाव आयोग ने केन्द्र को दिये सख्त निर्देश, कहा ‘विकसित भारत’ के संदेशों को साझा करना बंद करें

00d81ec9 a7b8 4be7 be28 5008f4465f32

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news  : चुनाव आयोग ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिया कि वह ‘विकसित भारत’ के संदेशों को वाट्सऐप पर साझा करना तुरंत बंद करे। चुनाव आयोग ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव को आदर्श आचार संहिता के दौरान वाट्सऐप पर ‘विकसित भारत’ के संदेशों की डिलीवरी तुरंत रोकने के लिए पत्र लिखा है। आयोग ने मंत्रालय से इस मामले पर तत्काल अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी है।

इसे लेकर आयोग को विभिन्न क्षेत्रों से शिकायतें मिली हैं

पत्र में कहा गया है कि आयोग को विभिन्न क्षेत्रों से शिकायतें मिली हैं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन पर अभी भी ऐसे संदेश भेजे जा रहे हैं। इसलिए आपको यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये जाते हैं कि चुनाव आचार संहिता के दौरान वाट्सऐप संदेशों की आगे कोई डिलीवरी न हो। इस सम्बन्ध में अनुपालन रिपोर्ट तुरंत भेजी जाये।

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने इससे पहले आयोग को सूचित किया था कि ये संदेश आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गये थे, लेकिन सिस्टम आर्किटेक्चर और नेटवर्क सीमाओं के कारण यह सम्भव है कि कुछ संदेशों की डिलीवरी में देरी हुई हो।

Share this:




Related Updates


Latest Updates