Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चुनाव आयोग ने चार राज्यों के डीएम और एसपी पदों पर तैनात गैरकैडर अधिकारियों के किये तबादले

चुनाव आयोग ने चार राज्यों के डीएम और एसपी पदों पर तैनात गैरकैडर अधिकारियों के किये तबादले

Share this:

Election Commission transfers non-cadre officers posted on DM and SP posts of four states, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को चार राज्यों गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जैसे नेतृत्व पदों पर तैनात गैरकैडर अधिकारियों के लिए तबादला आदेश जारी किया है। आयोग का कहना है कि यह उसकी मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 में समान अवसर उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

आयोग के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ आयोग द्वारा बुलायी गयी बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। जिले में डीएम और एसपी के पद क्रमश: भारतीय प्रशासनिक और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए होंगे।

स्थानांतरित किये गये अधिकारी

– गुजरात : छोटा उदयपुर और अहमदाबाद ग्रामीण जिलों के एसपी।

– पंजाब : पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण और मलेरकोटला जिलों के एसएसपी।

– ओडिशा : ढेंकनाल के डीएम और देवगढ़ और कटक ग्रामीण जिलों के एसपी।

– पश्चिम बंगाल : पूर्वी मेदिनीपुर, झारग्राम, पूर्वी बर्धमान और बीरभूम जिलों के डीएम।

इसके अतिरिक्त, आयोग ने निर्वाचित राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिश्तेदारी या पारिवारिक जुड़ाव के मद्देनजर पंजाब में एसएसपी बठिंडा और असम में एसपी सोनितपुर के तबादले का भी निर्देश दिया है। प्रशासन के पक्षपातपूर्ण होने या समझौता करने की आशंका को दूर करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में इन दोनों जिलों के अधिकारियों का तबादला किया गया है। सभी सम्बन्धित राज्य सरकारों को इसकी सूचना दी गयी है।

Share this: