होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जम्मू-कश्मीर : कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस में फाइनल हुआ चुनावी गठबंधन 

IMG 20240822 WA0002 1

Share this:

जम्मू-कश्मीर में सभी 90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन तय हुआ : फारूक अब्दुल्ला

Srinagar news : जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन तय हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को यह घोषणा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अपने आवास पर हुई बैठक के बाद की।

फारूक अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि हमारे बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई। गठबंधन सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और ईश्वर की इच्छा से यह सुचारु रूप से चलेगा। सभी 90 सीटों पर गठबंधन तय हो गया है और इस पर आज शाम हस्ताक्षर हो जायेगे। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव 18 सितमाबर, 25 सितम्बर और 01 अक्टूबर को होंगे। परिणाम 04 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे।

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के राहुल गांधी के आश्वासन के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता में है। अब्दुल्ला ने उम्मीद जतायी कि सभी शक्तियों के साथ पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा हम सभी के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। हमसे इसका वादा किया गया है। इस राज्य ने बुरे दिन देखे हैं और हम इसके लिए इंडिया गठबंधन के साथ खड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में चुनावी एलान के बाद सियासी हलचल तेज है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे श्रीनगर के दौरे पर हैं। गुरुवार को दोनों ही नेताओं ने नेशनल कांफ्रेंस के सुप्रीमो और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन हो गया है। इसका एलान करते हुए अब्दुल्ला ने बताया कि जल्द ही सीटों का एलान किया जायेगा। साथ ही, दोनों दल मिल कर चुनावी घोषणा पत्र जारी करने को सहमत हुए है। 

हम पूरे विपक्ष को साथ रखना चाहते हैं : खड़गे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कि पार्टी के स्थानीय नेताओं से मिले फीडबैक के आधार पर गठबंधन बनाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि हम पूरे विपक्ष को साथ रखना चाहते हैं। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा चुनाव सुनिश्चित नहीं कर सकी। भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मद्देनजर दबाव में चुनाव की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं यह बात रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि भाजपा अब जम्मू-कश्मीर में लोगों की आवाज नहीं दबा सकती। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व बेरोजगारी देखी गयी है। भाजपा के बड़े-बड़े दावे कि अनुच्छेद 370 के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का सफाया हो गया है, धराशायी हो गयै हैं। घुसपैठ बढ़ गयी है और आतंकवादी घटनाओं में भी तेजी देखी गयी है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम सभी को मिल कर लड़ना चाहिए और विपक्ष को भी साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए। आज वे (बीजेपी) परेशान हैं और इसीलिए आपने देखा होगा कि वे 2-3 बिल पास करना चाहते थे, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण उन्होंने वापस ले लिया या फिर उन्हें संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया। उन्होंने कहा कि जब सबने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का पुरजोर विरोध किया, तब बिल को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया गया…हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलानेवाले हैं। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates