Emergency landing of CM Yogi Adityanath helicopter due to bird collision. उड़ान भरने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से 26 जून को अचानक एक पक्षी टकरा गया। इसके तुरंत बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे, इसी दौरान हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकरा गया। ऐसे में पायलट ने एहतियात के तौर पर हेलिकॉक्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। सीएम योगी आदित्यनाथ सहित हेलिकॉप्टर में मौजूद पूरा क्रू स्टॉफ पूरी तरह से सुरक्षित है।
बाई रोड सुल्तानपुर जाएंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब सड़क के रास्ते से सुल्तानपुर जाएंगे। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए योगी आदित्यनाथ वाराणसी गए थे। उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन से सुल्तानपुर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन चिड़िया से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कर दी गई। अब हेलीकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है।