UP Rojgar Mission : उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल में युवाओं को नौकरी देने के प्रति गंभीर दिख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार मिशन रोजगार अभियान चला रही है। यूपी सरकार के इस अभियान तहत आने वाले 3 से 4 वर्षो में प्रदेश के 2 करोड़ से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश का कौशल विकास करके यूपी भारत की अर्थव्यवस्था के इंजन के रूप में कार्य कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कंपनियों से यह आग्रह किया हुआ कि स्थानीय युवाओं में स्किल तैयार करने पर जोर दें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ कौशल महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।
सीएम अप्रेंटिसशिप की शुरुआत
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार ने सीएम अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग शुरू की है। इस सीएम अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग से यूपी के साढ़े सात लाख युवाओं को फायदा होगा। इस अप्रेंटिसशिप योजना के तहत जो यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में पढ़ने वाले युवा हैं, उनको आधा मानदेय सरकार और आधा संबंधित औद्योगिक प्रतिष्ठान देंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पिछले 6 वर्षो में 16 लाख युवाओं का यूपी कौशल विकास मिशन, पीएम कौशल विकास मिशन और श्रम एवं सेवायोजन के जरिए कौशल विकास किया है।
रोजगार के लिए नहीं करना होगा पलायन
मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का ब्योरा देते हुए कहा कि अब हमारे युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। अब युवाओं को उनके जिले या उनके गांव में रोजगार प्राप्त होगा। मुख्य मंत्री ने कहा इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन की भूमिका का निर्वहन कर सकेगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार एक फैमली, एक आई कार्ड की शुरुआत करने जा रही है। इससे एक क्लिक से पता चल जाएगा कि सरकार की कौन सी योजना है, जिसका लाभ किस परिवार को नहीं मिल रहा है और फिर सरकार द्वारा उस योजना का लाभ उस परिवार को दिलाया जाएगा।