National News Update, Jammu Kashmir, Rajauri, Encounter : भारतीय सुरक्षा बलों के जवान आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। पिछले 72 घंटों में आतंकियों के साथ सेना का यह चौथा एनकाउंटर हुआ है। गुरुवार शाम को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ था। उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली थी। ग्रुप ने एक पोस्ट में कहा है- सीनियर अधिकारी समेत कई जवान हमले में घायल हुए हैं। कश्मीर टाइगर्स ऐसे ही और हमलों की प्लानिंग कर रहा है।
3 दिनों में 4 आतंकी मार गिराए
पिछले 3 दिनों में भारतीय सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। गुरुवार सुबह बारामूला के वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में सेना ने लश्कर के दो आतंकियों को ढेर किया था। बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने एक जॉइंट ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर हुए थे।
1 जवान घायल
अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने गुरुवार शाम को सुरक्षा बलों पर फायरिंग की थी। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी को हलकी चोट आई थी, जिसे हॉस्पिटल भेजा गया था।